Ballianews पत्रकारों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो डीएम को जूता और चप्पल करेंगे भेट ;-  रसोईया संघ

बलिया पेपर लीक मामले में गिरफ्तार पत्रकारों के समर्थन में व्यापारी , संगीतकार व राजनीतिक दलो के समर्थन के बाद आज जो रसोईया संघ भी समर्थन में उतर गया हैं। जहाँ बलि

Ballianews पत्रकारों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो डीएम को जूता और चप्पल करेंगे भेट ;-  रसोईया संघ
Ballianews पत्रकारों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो डीएम को जूता और चप्पल करेंगे भेट ;-  रसोईया संघ

पत्रकारों के समर्थन में उतरी रसोइया संघ, पत्रकारो पर जुल्म बर्दास्त नही करेंगी रसोईया संघ।
 बलिया पेपर लीक मामले में गिरफ्तार पत्रकारों के समर्थन में व्यापारी , संगीतकार व राजनीतिक दलो के समर्थन के बाद आज जो रसोईया संघ भी समर्थन में उतर गया हैं। जहाँ बलिया शहर स्थित पार्क शहीद चौक में आज जहां रसोईया संघ की अध्यक्ष रेनू शर्मा ने कहा

सच को उजागर करने वाले हमारे पत्रकार भाइयों के उपर जिस तरह जिला प्रशासन उत्पीड़न कर रहा है और गलत तरिके से बलिया के पत्रकार भाइयों को फंसाया गया है ।

हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे । रेनू शर्मा ने अपने बयान में कहा कि हम लोग जिस तरह अच्छे कार्यों के लिए जिला प्रशासन को फूल और गुलदस्ता देकर सम्मानित करते हैं उसी तरह हमारे पत्रकार भाइयों पर जो फर्जी तरीके से फंसा कर उत्पीड़न कर रहा है अगर समय रहते पत्रकार भाइयो का उत्पीड़न बंद कर जल्द से जल्द रिहा नहीं करता तो हम फूल की जगह चप्पल भी देने का काम करते हैं।

झांसी रानी वही बन सकती है जिसके हाथो में तलवार रहेगा।भाजपा के लोगो को अब हमलोग पीटने का काम करेंगे। हम लोग डीएम कार्यालय पर जुता और चप्पल ले जाकर डीएम को कुर्सी घसीटने का काम करेंगे। तो हम भी जुल्म बर्दाश्त नहीं करते हम बलिया कि लक्ष्मीबाई बन कर जिला प्रशासन को फूल की जगह चप्पल देने का काम करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow